■ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना -
उद्देश्य - राज्य के शहरी क्षेत्रों की गरीब बस्तियों में निवासरत करीब 16लाख लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच और आसान करना।
प्रारंभ - 2 अक्टूबर 2019 महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती से।
प्रावधान/लाभ -
1. योजना अंतर्गत शहरी स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा चिन्हित स्थानों पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा वितरण।
2. अब तक 4557 से अधिक शिविर आयोजित किए जा चुके हैं व 1.83 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है।
3. 120 मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से झुग्गी बस्तियों में ही निशुल्क परामर्श इलाज दवाइयों एवं पैथोलॉजी लैब की सुविधा।
4. द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का प्रदेश के समस्त 166 शहरों में विस्तार।