औद्योगिक क्षेत्र एवं उद्योग - A Y B
1. भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारत में सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी कितनी बार जीती है?
(A) 5 बार
(B) 11 बार
(C) 3 बार
(D) 7 बार
उत्तर:-(B) 11 बार
2. छत्तीसगढ़ में मेगा फूड पार्क कहां स्थापित है?
(A) ग्राम रावाभाठा
(B) ग्राम हथकोज़
(C) ग्राम बगौद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(C) ग्राम बगौद
3.छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा प्रायोजित औद्योगिक विकास केंद्र रायपुर जिले में किस स्थान पर नहीं है?
(A) उरला
(B) सिलतरा
(C) तिफरा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-(C) तिफरा
4. नयनपुर गिरवर गंज एकीकृत अधोसंरचना विकास केंद्र किस जिले में स्थित है ?
(A) महासमुंद
(B) कबीरधाम
(C) सरगुजा
(D) दंतेवाड़ा
उत्तर:-(C) सरगुजा
5. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बोरई औद्योगिक क्षेत्र है?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग
(D) रायगढ़
उत्तर:- (C) दुर्ग
6. बिरकोनी औद्योगिक विकास केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) दुर्ग
(B) कवर्धा
(C) रायपुर
(D) महासमुंद
उत्तर:-(D) महासमुंद
7. छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक कांप्लेक्स की स्थापना कहां की गई है?
(A) दुर्ग
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) कोरबा
उत्तर:-(C) रायपुर
8. सायकल (कांप्लेक्स) स्थापित किया जा रहा है?
(A) सिरगिट्टी ,बिलासपुर
(B) जगदलपुर
(C) भिलाई दुर्ग
(D) सिलतरा रायपुर
उत्तर;-(D) सिलतरा रायपुर
9. राज्य में उरला बंदरगाह की स्थापना कहां की जाएगी?
(A) बिलासपुर
(B) जगदलपुर
(C) सरगुजा
(D) रायपुर
उत्तर:-(D) रायपुर
10. छत्तीसगढ़ के सीमेंट उद्योग के लिए निम्न में से कौन सा खनिज उपलब्ध है?
(A) चूना पत्थर
(B) लौह अयस्क
(C) टिन अयस्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(A) चूना पत्थर