CG MCQ : छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास।
अक्तूबर 11, 2019
0
छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास -
1.मराठा शासक बिम्बाजी भोंसले की पत्नी का नाम क्या था?
(A) आनंदीबाई
(B) वासटा देवी
(C) राधाबाई
(D) बैजाबाई
उत्तर:-(A) आनंदीबाई
2.इस राज्य का प्रथम मराठा शासक निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) बिम्बाजी
(B) परसोजी
(C) व्यंकोजी
(D) अप्पासाहेब
उत्तर:-(A) बिम्बाजी
3. मराठा होने छत्तीसगढ़ पर किस वर्ष आक्रमण किया था?
(A) 1741
(B) 1793
(C) 1801
(D) 1810
उत्तर:-(A) 1741
4.अंग्रेजों से ठीक पहले छत्तीसगढ़ पर इनमे से किस का शासन था ?
(A) चालुक्य
(B) मराठा
(C) कलचुरि
(D) सोमवंशी
उत्तर:-(B) मराठा
5. मराठों ने छत्तीसगढ़ में अपनी राजधानी कहां स्थापित की थी ?
(A) रायपुर में
(B) रतनपुर में
(C) खैरागढ़ में
(D) रायगढ़ में
उत्तर:-(B) रतनपुर में
6.छत्तीसगढ़ के किस मराठा शासक ने सूबा व्यवस्था प्रारम्भ की ?
(A) बिम्बाजी
(B) चिमणाजी
(C) व्यंकोजी
(D) परसोज़ी
उत्तर:- (C) व्यंकोजी
7.छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन में परगने का प्रमुख अधिकारी कौन था ?
(A) कमाविसदार
(B) पोतदार
(C) शिरस्तादर
(D) ताहुलदार
उत्तर:-(A) कमाविसदार
8. छत्तीसगढ़ राज्य में मराठों की शासन पद्धति क्या थी?
(A) नारंग पद्धति
(B) दोहरी पद्धति
(C) सुबा पद्धति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(C) सुबा पद्धति
9. रतनपुर के राम मंदिर निर्मित कराने वाले मराठा शासक का नाम क्या था?
(A) व्यंकोजी भोसले
(B) महीपतराव
(C) बिम्बाजी भोंसले
(D) केशव गोविंद
उत्तर:-(C) बिम्बाजी भोंसले
10. इस राज्य में प्रथम मराठा सूबेदार कौन था?
(A) महीपतराव दिनकर
(B) भवानी कालू
(C) रघुजी
(D) बीकाजी गोपाल
उत्तर:-(A) महीपतराव दिनकर
Tags