छत्तीसगढ़ पुरातत्व एवं पर्यटन : CG MCQ
सितंबर 10, 2019
0
छत्तीसगढ़ पुरातत्व एवं पर्यटन -
1.मल्हार क्यों प्रसिद्ध है?
(A) शिव प्रतिमा
(B) विष्णु प्रतिमा
(C) बुद्ध प्रतिमा
(D) जैन प्रतिमा एवं मंदिरों के अवशेष
उत्तर:-(D) जैन प्रतिमा एवं मंदिरों के अवशेष
2.डोंगरगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?
(A) कामाख्या
(B) कामकांदला
(C) कामरूप
(D) कामावती पूरी
उत्तर:-(D) कामावती पूरी
3. तुरतुरिया क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) वाल्मीकि आश्रम
(B) गुफा चित्र
(C) अभ्यारण्य
(D) मंदिर
उत्तर:-(A) वाल्मीकि आश्रम
4."डीपाड़ीही" पुरातात्विक स्थल किस जिले में है?
(A) बस्तर
(B) दुर्ग
(C) सरगुजा
(D) रायगढ़
उत्तर:-(C) सरगुजा
5. कोंडागांव किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) नारंगी
(B) डंकिनी -संखिनी
(C) अरपा
(D) खारुन
उत्तर:-(A) नारंगी
6.कुटुमसर गुफा किस जिले में स्थित है ?
(A) सरगुजा
(B) जशपुर
(C) बस्तर
(D) दंतेवाड़ा
उत्तर:-(C) बस्तर
7. छाता पहाड़ किस जिले में स्थित है ?
(A) बलौदाबाजार
(B) धमतरी
(C) राजनांदगांव
(D) गरियाबंद
उत्तर:-(A) बलौदाबाजार
8. पुष्टिमार्ग के संस्थापक महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्म स्थल क्या माना जाता है ?
(A) राजिम
(B) शिवरीनारायण
(C) रायपुर
(D) चंपारणय
उत्तर:-(D) चंपारणय
9. राजनांदगांव जिला का चितवा डोंगरी क्यों प्रसिद्ध है?
(A) सीता अभ्यारण
(B) जलप्रपात
(C) प्रागैतिहासिक शैल चित्र
(D) मंदिर
उत्तर:-(C) प्रागैतिहासिक शैल चित्र
10. जैतखाम निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) कबीर पंथी
(B) सतनामी
(C) रामनामी
(D) उरांव
उत्तर:-(B) सतनामी
Tags