■ रेडिमेड किचन सहायता योजना -
राज्य सरकार ने ठेला लगाकर खाद्य सामग्री बेचने वालों के लिए स्मार्ट वेंडिंग कार्ट यानी रेडिमेड किचन सहायता योजना शुरू की है। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
योजना के तहत छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीकृत प्रदेश में ठेला लगाकर चाय, चाट और अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले हितग्राहियों को रेडिमेड किचन के लिए तीस हजार रूपये अनुदान देने का प्रावधान है।
अनुदान राशि असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा दी जाएगी। रेडिमेड किचन के लिए हितग्राही को दस हजार रूपये स्वयं का अंशदान देना होगा।