स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने ‘मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना’ का शुभारंभ किया। क्षय (तपेदिक) रोगियों को पौष्टिक आहार देने के लिए यह योजना प्रारंभ की जा रही है। यह योजना शुरू करने वाला छत्तीसगढ़ देश में प्रथम राज्य बन गया है।
श्री चन्द्राकर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया।
स्वास्थ्य आयुक्त एवं संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री आर. प्रसन्ना ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि क्षय संक्रामक बीमारी है जो मूलतः कुपोषित मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आने के कारण अधिक होती है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक क्षय रोगी का निःशुल्क पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।
साभार - जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़।